Posts

Showing posts from January, 2020

जनगणना 2021 कब शुरू होगी

जनगणना 2021 कब शुरू होगी @ अप्रैल से होने जा रही जनगणना (2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सरकार ने जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर) 2. हाउस नंबर 3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल 4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है 5. मकान की स्थिति 6. मकान का नंबर 7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या 8. घर के मुखिया का नाम 9. मुखिया का लिंग 10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं 11. मकान का ओनरशिप स्टेटस 12. मकान में मौजूद कमरे 13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं 14. पीने के पानी का मुख्य स्रोत 15. घर में पानी के स्रोत की उपलब्धता 16. बिजली का मुख्य स्रोत 17. शौचालय है या नहीं 18. किस प्रकार के शौचालय हैं 19. ड्रेनेज सिस्टम 20. वॉशरूम है या नहीं 21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं 22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन 23. रेडियो/ट्रांजिस्